Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में तेंदुए की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नसबंदी करवाने का प्लान

गुजरात में तेंदुए की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नसबंदी करवाने का प्लान

0
1320

गुजरात के अमरेली जिले के बागसारा गांव के पास एक आदमखोर तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने मार गिराया. बताया जा रहा है कि इस तेंदुए ने आसपास के इलाकों में कई लोगों को मार डाला था. तेंदुए पर वन विभाग की टीम ने पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली तेंदुए को लगी और उसकी मौत हो गई. तेंदुए की मौत के बाद भी आसपास के लोगों में अब भी डर का माहौल छाया हुआ है. ऐसे में गुजरात सरकार अब तेंदुए की जनसंख्या पर नियंत्रण लाने के लिए नसबंदी करवाने का प्लान बना रही है.

मौत के बाद तेंदुए को जसाधार एनिमल केयर सेंटर सेंटर में ले जाया गया, जहां तेंदुए का पोस्टमोर्टम किया गया. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान वनकर्मियों ने तेंदुए को कई बार बेहोश करने के प्रयास किए, लेकिन तेंदुआ बेहोश नहीं हो पाया और बार-बार वो खेतो में छुपता रहा.

इतना ही नहीं इंसानी बस्ती के आसपास रहने वाले तेंदुए को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा और जिन तेंदुए को पकड़ा जाएगा उनके ऊपर रेडियो कॉलर आईडी लगाया जाएगा ताकि इनके हर हरकत पर वन वन विभाग टीम नजर रख सके. उत्तराखंड, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा गुजरात में तेंदुए की संख्या बताई जा रही है. और ये तेंदुए अक्सारी इंसानी इलाकों में घुस जाते हैं और लोगों के जान माल को नुकसान पहुंचाते हैं.