सिर्फ गुजरात में नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में इन दिनों प्याज की कीमत आसमान को छू रही है. ऐसे में गुजरात में पिछले कुछ दिनों से प्याज की चोरी की खबर सामने आ रही थी लेकिन अब इससे बिल्कुल हटकर छोटा उदयपुर जिला के बोडेली में एक मोबाइल दुकानदार ने अनोखा ऑफर निकाला है और स्मार्ट फोन खरीदने पर 2-5 किलो प्याज फ्री में देने का ऑफर दिया है.
पिछले दिनों हैदराबाद के एक ट्रैवल मालिक ने गोवा टूर पर 3 किलो प्याज का ऑफर दिया था इसका फायदा भी था ऐसे में बोडेली के मोबाइल शॉप के मालिक ने भी स्मार्ट फोन की खरीददारी पर 2-5 किलो प्याज का अनोखा और आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर का स्थानिक लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
देश भर में प्याज का दाम अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है, गुजरात में प्याज की कीमतें लगभग 140 तक पहुंच गई हैं, जिसकी वजह आम लोगों के घर पर तो प्याज मिल ही नहीं रही बल्कि अच्छे से अच्छे होटलों में भी ग्राहक को प्याज देने बंद कर दिया गया है, ऐसे में मोबाइल के साथ 2-5 किलो प्याज मुफ्त में मिलने के आकर्षक ऑफर का लोग जमकर फायदा उठा रहे हैं.