Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > वित्तीय हालात खस्ता होने के बावजूद भी बीएसएनएल दे रही है सस्ते प्लान्स

वित्तीय हालात खस्ता होने के बावजूद भी बीएसएनएल दे रही है सस्ते प्लान्स

0
486

भारतीय संचार नगर लिमिटेड बीएसएनएल की वित्तीय हालात बेहद ही खस्ता है. बावजूद इसके कंपनी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तहर अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा नहीं किया है एक तरफ जहां एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो ने टैरिफ रेट्स में बढ़ोतरी की है तो दूसरी तरफ बीएसएनएल 200 रुपये में 2GB डेटा का प्लान दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन है. खास बता यह है टैरिफ हाइक से पहले और बाद में भी कंपनी के इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं अन्य कंपनियों से तुलना की जाए तो इतनी वैलिडिटी वाले प्लान के लिए ग्राहकों को कम से कम 350 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. बीएसएनएल के मुकाबले अन्य कंपनियों के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान 350 रुपये की कीमत के आसपास आते हैं.

सरकार इसे वित्तीय संकट से निकालने के लिए कमर कस चुकी है हालांकि पहले कहा जा रहा था कि सरकार बीएसएनएल से अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है लेकिन सरकार ने ऐसा न करने का फैसला लिया है.