Gujarat Exclusive > राजनीति > मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, माफी नहीं मागूंगा, BJP ने कहा राहुल जिन्ना है आपका नाम

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, माफी नहीं मागूंगा, BJP ने कहा राहुल जिन्ना है आपका नाम

0
492

दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार पर गांधी परिवार के ताबड़तोड़ वार,बोले राहुल-मैं राहुल सावरकर नहीं, नहीं मांगूगा माफी, मोदी-शाह मांगे देश से माफी दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर गांधी नहीं राहुल गांधी है. मैं माफी नहीं मांगूंगा. राहुल के सावरकर वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है. उन्होंने कहा कि आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयत दार बनाती है.

गिरिराज का हमला उधार लिया सरनेम

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे… उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता… देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?’ वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा भी सामने आए और उन्होंने भी भी राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल हजार जनम में भी राहुल सावरकर नहीं बन सकते.

क्या था मामला

गुरुवार को झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था ‘‘देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था, मेक इन इंडिया, अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं, अब है रेप इन इंडिया, अखबार खोलो, झारखंड में महिला के साथ बलात्कार, उत्तर प्रदेश में देखो नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया, उसके बाद गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलता, हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया, नरेंद्र मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मोदी जी आप ये नहीं बताते कि किससे बचाना है, आपके एमएलए से बचाना है।’’