नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से मंजूरी मिलने और कानून बन जाने के बाद पूर्वोत्तर से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर दक्कन तक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियों से लेकर यूनिवर्सिटियों के स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
कानून के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को संसद की तरफ मार्च करने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस और छात्रों में संघर्ष हो गया. इससे विश्वविद्यालय एक तरह से युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया. हिंसक झड़प के दौरान स्टूडेंट्स ने पत्थरबाजी की जिसका जवाब पुलिसकर्मियों ने पत्थर से दिया. इस दौरान 42 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया. वहीं कई पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जामिया मिलिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विश्वविद्यालय में जारी प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया मिलिया इस्लामिया में पांच जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में हालात तनावपूर्ण होने के मद्देनजर सभी परीक्षाएं स्थगित की गईं.
यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आने वाले समय में नई तारीखों की घोषणा की जाएंगी. 16 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है.