Gujarat Exclusive > यूथ > 14 साल के युवा अफगान नूर अहमद, IPL के लिए 332 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में शामिल

14 साल के युवा अफगान नूर अहमद, IPL के लिए 332 शॉर्ट लिस्ट खिलाड़ियों में शामिल

0
394

2008 से शुरु होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाती है. इस टूर्नामेंट देश के कई प्रतिभाशाली किक्रेटरों को पहचान दिलवाई है इतना ही नहीं इसी टूर्नामेंट के बदौलत कई विदेशी किक्रेटर को भी पहचान मिली है, ऐसे में 2020 के लिए खिलाड़ियों के नाम शॉर्ट लिस्ट हो चुके हैं. शुरुआत में 971 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया था जिसमें से 332 के नाम ही शॉर्ट लिस्ट हुए हैं.

इन खिलाड़ियों में जहां एक ओर पैट कमिंस, आरोन फिंच से लेकर इयॉन मॉर्गन जैसे बड़े खिलाड़ी हैं वहीं प्रियम गर्ग और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं. लेकिन इस बीच दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अलग वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. पहले हैं प्रवीण तांबे, वह नीलामी में जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. तांबे की उम्र 48 साल है, दूसरे 14 साल के युवा अफगान नूर अहमद.

क्रिकइंफो के मुताबिक अफगानिस्तान के इस स्पिनर का जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ. अहमद ने अंडर-19 एशिया कप और भारत के खिलाफ अंडर-19 सीरीज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले साल पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय चयनकर्ता रईस अहमदजई ने उनकी प्रतिभा को पहचाना.

नूर अहमद को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाया था और अहमदजई को लगता है कि आईपीएल अनुबंध से इस युवा खिलाड़ी के कॉन्फिडेंस में काफी इजाफा होगा. इतना ही नहीं ‘आईपीएल नीलामी से काफी आत्मविश्वास आता है और इससे हमारी टीम को वर्ल्ड कप में भी काफी फायदा हो सकता है.