Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोलकाता में नागरिकता बिल का विरोध, बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद

कोलकाता में नागरिकता बिल का विरोध, बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद

0
366

कोलकाता: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आग असम से पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई हैं. नागरिकता कानून के खिलाफ बंगाल में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, जिस के चलते हावड़ा समेत कई जगहो पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

राज्य भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में रविवार को इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. साथ ही सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों को रोकने के लिए मालदा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है.

इस दौरान उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों के अमदंगा और कल्याणी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कई अहम सड़कों को ब्लॉक किया और सड़कों पर लकड़ी के कुंदे जलाए. देगंगा इलाके में दुकानों में तोड़-फोड़ करने के साथ ही टायर भी जलाए गए.