Gujarat Exclusive > राजनीति > नागरिकता कानून पर बोले PM मोदी, आग किसने लगाई यह कपड़ो से पता चलता है

नागरिकता कानून पर बोले PM मोदी, आग किसने लगाई यह कपड़ो से पता चलता है

0
563

रांची: झारखंड के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पहली बार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बात की. मोदी ने साथ ही कांग्रेस पर विकास के मुद्दे को लेकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथी आग लगा रहे हैं. ये जो आग लगा रहे हैं, टीवी पर जो उनके दृश्य आ रहे हैं, ये आग लगाने वाले कौन हैं, उनके कपड़ो से ही पता चल ताजा है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस और उनके साथी, हमारा विरोध करने वाले लोगों, अगर समझ सको तो समझो, देश ये सब देख रहा है और देश का विश्वास का पक्का हो जा रहा है कि मोदी ने, देश की संसद ने, भारत की सरकार ने नागरिकता का कानून बनाकर देश को भी बचा लिया है.देश का मान-सम्मान बढ़े, ऐसा व्यवहार आसाम और नार्थ ईस्ट कर रहा है.अपना गिला-शिकवा भी बता रहा है, यही तो लोकतंत्र है,

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदू, सिख, बौद्ध को अपना गांव, घर, दोस्त, परिवार सबकुछ छोड़कर भारत में शरणार्थी की जिंदगी का जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा। उनके जीवन को सुधारकर इन गरीबों के लिए नागरिकता के लिए निर्णय किया. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के जो अल्पसंख्यक थे, जो अलग धर्म का पालन करते थे, इसलिए वहां उन पर जुल्म हुए, उनका जीना मुश्किल हो गया, उनकी बहन-बेटियों की इज्जत बचानी मुश्किल हो गई.

कांग्रेस को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो भाजपा का विरोध कर रहे हैं कि भारत का कर रहे हैं. सीमा रेखाएं लांघ देते हैं. आपने समाचारों में देखा होगा कि हमारे देश की संसद में अभी नागरिकता कानून से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. कांग्रेस को एक ही बात का पता है। बस जहां भी मौका मिले भाजपा का विरोध करो, मोदी को गाली दो, जहां भी जाओ सुबह-शाम मोदी को गाली दो, यही कर रहे हैं। भाजपा का विरोध करते-करते इन लोगों को देश का विरोध करने की आदत पड़ गई है. वो लोग तो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं, अपनी तिजोरी भरते रहे, इसी में लगे रहे.साथियों! जेएमएम और कांग्रेस के पास झारखण्ड के विकास का न कोई रोडमैप है और न इरादा है, न कभी भूतकाल में कुछ किया है.