झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 28.60% मतदान हुआ. नक्सलियों की मतदान बहिष्कार की धमकी और ठंड के बावजूद मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. गिरिडीह जिले के योगीटांड में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी. वहां बूथ के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है. वहीं, धनबाद विधानसभा के 7 बूथ पर बिजली नहीं होने की वजह से मोमबत्ती के सहारे मतदान कराना पड़ा.
चुनाव आयोग ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए तमाम तैयारियां की हैं. इस चरण के चुनाव में दो मंत्री, सात पूर्व मंत्री तथा 14 वर्तमान विधायकों का भाग्य तय होगा. कुल 47,85,009 मतदाता 221 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे. कुल प्रत्याशियों में 198 पुरुष तथा 22 महिला हैं. पहली बार एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में भी कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होना है. कुछ 6,101 मतदान केंद्रों में 4,203 संवेदनशील तथा अति संवेदनशील हैं. 1,898 मतदान केंद्र ही सामान्य हैं.
पहले तीन चरणों में वोटिंग
चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर 64.44% मतदान हुआ. जो 2014 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1% ज्यादा है. 2014 में इन सीटों पर 63.35% वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.84% मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव में इन सीटों पर 68.01% वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण की 17 सीटों पर 62.35 % वोटिंग हुई, जो 2014 विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1.67% कम है. चौथे चरण में 2014 चुनाव के दौरान इन 15 सीटों पर 64.63% वोटिंग हुई थी.