गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने विधानसभा के लाइव प्रसारण की मांग को लेकर एक खत लिखा है. जिसमें कहा गया है कि गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में विधानसभा के कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है, नागरिक को यह जानने का अधिकार है कि गुजरात विधानसभा में उनके वोटों से जीतकर आने वाले जन प्रतिनिधी उनकी मांग और सवालों को कैसे उठाते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को लिखे गए खत में धानानी ने उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ साल पहले तक, गुजरात विधानसभा में, सरकारी और निजी टीवी चैनल और अखबारों के फोटोग्राफर को कैमरे के साथ प्रवेश दिया जाता था. इतना ही नहीं बजट सत्र के पहले दिन सत्र की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग प्रत्येक निजी और सरकारी चैनलों को करने की अनुमति दी जाती थी. साथ ही साथ उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा की कार्यवाही लाइव प्रसारित करने का भी प्रावधान था.
खत के जरिये परेश धानानी ने गुजरात विधानसभा का लाइव प्रसारण करने की मांग की है. ऐसे प्रस्ताव का समर्थन पूर्व अध्यक्ष स्वं अशोक भट्ट ने किया था. खत के जरिये उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि लाइव प्रसारण तो ठीक विधानसभा की कार्यवाही को भी मीडिया से जुड़े लोगों को कवर नहीं करने दिया जाता.