Gujarat Exclusive > राजनीति > जामिया छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठी प्रियंका गांधी, केन्द्र सरकार पर बोला हमला

जामिया छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठी प्रियंका गांधी, केन्द्र सरकार पर बोला हमला

0
477

नागरिकता कानून को लेकर जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद अब देशभर में प्रोटेस्ट शुरू हो चुके हैं. कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जामिया के समर्थन में मार्च और प्रोटेस्ट शुरु कर दिया है और दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. जहां इस मामले को लेकर जामिया की वॉइस चांसलर नजमा अख्तर ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है. वहीं अब कांग्रेस महा सचिवा प्रियंका गांधी ने कांग्रेसी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं.

जामिया छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और दूसरे शिक्षण संस्थानों में पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेसी नेता इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गए हैं. प्रियंका गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों की पिटाई करा रही है.

प्रियंका ने कहा, “देश के विश्वविद्यालयों में घुस घुसकर छात्रों को पीटा जा रहा है. जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय बीजेपी सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में छात्रों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. यह सरकार कायर है.”