पूरे देश में जहां नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है वहीं भारत के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 4 महीना के अंदर अयोध्या में आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा.
झारखंड के पाकुर में रैली को संबोधित करते हुए राम मंदिर मुद्दे पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने राम मंदिर ना बनने को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कपिल सिब्बल कोर्ट में कह रहे थे कि राम मंदिर का मुद्दा अभी ना चलाया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है.
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है: श्री @AmitShah #HarVoteModiKo
— BJP (@BJP4India) December 16, 2019
अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया. दुनियाभर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनाए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया था और राम मंदिर बनाए जाने की जिम्मदारी केंद्र सरकार को दी है.