अहमदाबाद में के आईआईएम के बाहर आज दोपहर 4 बजे छात्र और सिविल सोसाइटी से जुड़े लोग जामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बर कार्रवाई के खिलाफ और CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति मांगी थी लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दिया और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया.
दिल्ली में छात्रों के साथ पुलिस के व्यवहार के मुद्दे पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि बीजेपी जिस तरीके की तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही है उसे देखकर अंग्रेजी हुकूमत भी शर्मा जाएगी, बीजेपी तानाशाही शासन में कोई बोल नहीं सकता है, विरोध नहीं कर सकता है, सच बोल नहीं कह सकता. देश में लोगों के संवैधानिक अधिकारियों की हत्या हो रही है. साथ ही साथ सरकार पुलिस दमन के माध्यम लोगों के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
इस मामले को लेकर निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि भारत के इतिहास में क्लासरुम में और पुस्तकालयों के अंदर आंसू गैस छोड़ना और छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करना ये अपने आप में पहली घटना है. केंद्र में बैठे लोगों को ऐसी घटना के बाद डूबकर मर जाना चाहिए. इतना ही नहीं मेवानी ने हमला बोलते हुए कहा कि घमंड तो रावण का नहीं चला था. तो मोदी-शाह कौन से खेत की मूली हैं. जो हिटलर की चाल चलेगा वह हिटलर की मौत मरेगा.