Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA के बाद बांग्लादेश-भारत के बीच बढ़ी तल्खी, जेआरसी की बैठक अंतिम समय में रद्द

CAA के बाद बांग्लादेश-भारत के बीच बढ़ी तल्खी, जेआरसी की बैठक अंतिम समय में रद्द

0
423

नागरिक संशोधन कानून लागू होने के बाद सबसे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने 12 से 14 दिसंबर को अपनी दो दिवसीय यात्रा रद्द कर दिया उसके बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच की तल्खियां खुलकर सामने आ रही हैं. हालंकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बांग्लेदेश के विदेश मंत्री के दौरे को रद्द करने के पीछे की वजह आंतरिक बताई गई थी. लेकिन अब बांग्लादेश-भारत ज्वाईंट रिवर्स कमिशन(जेआरसी) की आज होने वाली बैठक अचानक से रद्द कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच बहने वाली नदी संबंधी जल विवादों को सुलझाने के उदेश्यों को पूरा करने के लिए इस कमिशन का गठन किया गया है. ऐसे में इस बैठक के रद्द होने के पीछे की वजह भारत में सीएए लागू होना बताया जा रहा है.

पीटीआई भाषा के मुताबिक पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश ने नदी प्रबंधन पर इस सप्ताह भारत के साथ होने वाली दो बैठकों को स्थगित किए जाने को कहा है. उन्होंने बताया कि एक संयुक्त समिति की बैठक है और दूसरी तकनीकी स्तर की बैठक है.