Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA को लेकर दिल्ली में अनोखा विरोध प्रदर्शन, पुलिस को फूल देकर अमन का दिया पैगाम

CAA को लेकर दिल्ली में अनोखा विरोध प्रदर्शन, पुलिस को फूल देकर अमन का दिया पैगाम

0
948

इन दिनों जहां पूरे हिन्दुस्तान में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच होने वाले टकराव के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला लेकिन इससे बिल्कुल अलग दिल्ली में कुछ लोगों ने पुलिस के जवानों को गुलाब का फूल देकर कहा कि पुलिस जितना चाहें उन्हें लाठी मार सकती है, लेकिन उनका संदेश ‘घृणा के बदले में प्यार’है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘वे हम पर चाहें जितना लाठी चला सकते हैं, हम तब भी उन्हें गुलाब ही देंगे. घृणा के बदले में प्यार. हम उनके वाटर कैनन और आंसू गैस का सामना करने को तैयार हैं.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने नारे लगाए, ‘डिजिटल इंडिया, लेकिन इंटरनेट नहीं’, ‘जनता मांगे रोजी रोटी, मिलती हमको लाठी गाली’ और ‘सेव कॉन्सिट्यूशन, सेव कंट्री’. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक बात का पैगाम जरुर दिया कि अपनी मांग को लेकर हिंसक नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी मांग को लेकर अमन का रास्ता अपनाना चाहिए