नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों में आज भी विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है. दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और कर्नाटक में कई संगठनों ने आज भी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन के दौरान हिंसा को रोकने क लिए राज्यों में पुलिस बल भी तैयार हैं. गुजरात में जहां 8 हजार लोगों पर हत्या की साजिश और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं आज एक बार फिर बड़ोदरा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई.
अहमदाबाद में जहां कल होने वाले विरोध के बाद जहां आज शहर में शांतिपूर्ण माहौल दिखाई दे रहा है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने इस बार बड़ोदरा में हंगामा किया, जुमा की नमाज के बाद फतेहपुरा, हाथीखाना जैसे कई इलाका में विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव के बाद पत्थरबाजी की. हिंसक पथराव में कई पुलिस के जवान घायल हो गए.
पुलिस हाथों को काबू में करने के लिए टीयर गैस के सेल छोड़ रही है. इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले 20 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बड़ोदरा पुलिस ने शहरवासियों से अफवाह से दूर रहकर शांति बनाये रखने की अपील की है.