Gujarat Exclusive > राजनीति > नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला

0
474

नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा ने एक बड़ा फैसला किया है. भाजपा 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क कर उन्हें नागरिकता कानून के बारे में समझाएगी. इसके लिए 10 दिनों तक में कई कैंपेन किया जाएगा. 250 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. बिहार भाजपा के प्रभारी और सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस कानून को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. इसे दूर करने के लिए बीजेपी ने ये फैसला लिया है.

भूपेंद्र यादव ने कहा,”मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2003 में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपील की थी?” उन्होंने कहा, “नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष और कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है”

उन्होंने पूछा, “क्या कांग्रेस देश में आगजनी का और उपद्रव का समर्थन करती है?, भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है”

गौरतलब हो कि जब से नागरिकता संशोधन कानून को बनाया गया तब से लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष जहां इस कानून को संविधान विरोधी बता रही है. वहीं प्रदर्शनकारी इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून की वजह से अब कई लोगों की जान भी जा चुकी है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का ये कदम लोगों में जागरुकता फैलाने में कितना कारगर साबित होती है.