Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध मामला कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार, 9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

CAA विरोध मामला कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार, 9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

0
575

CAA और NRC को लेकर सख्त विरोध करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सरकार तो निर्देश दिया है कि राज्य सरकार तुरंत ऐसे विज्ञापन फौरन बंद करे जिनमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून राज्य में लागू नहीं किए जाएंगे. मामले की सुनवाई के लिए 9 जनवरी 2020 की रखी गई है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कहीं इसके विरोध में तो कहीं इसके पक्ष में. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के ऊपर आरोप लगाया है कि विपक्ष वोटबैंक की राजनीति करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहा है और इस कानून के बारे में आम लोगों को बर्गला रहा है. जबकि विपक्षी पार्टियां सीएए का विरोध करते हुए इसे संविधान विरोधी बताते हुए इसको वापस लेने की मांग कर रही हैं.

NRC और CAA का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जमकर विरोध कर रही हैं. इसी के साथ वो ये भी कह रही हैं कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होने देंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग भी है कि नागरिकता कानून वापस लिया जाना चाहिए.