Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध: कांग्रेस ने राजघाट पर शुरु किया सत्याग्रह, याद दिलाई संविधान की प्रस्तावना

CAA विरोध: कांग्रेस ने राजघाट पर शुरु किया सत्याग्रह, याद दिलाई संविधान की प्रस्तावना

0
537

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच अब कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने भी दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस धरने की शुरुआत की है. इस धरना की आगाज वंदे मातरम से की. उसके बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया. इससे पहले राहुल और प्रियंका ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी तादाद में हिस्सा लेने की अपील की थी.

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी राजघाट पर मौजूद हैं. उनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.

अशोक गहलोत ने कहा कि नागरिकता कानून के कारण लोकतंत्र खतरे में है. पीएम मोदी इसे लेकर गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र का एजेंडा आरएसएस का एजेंडा है, वो देश को बांटना चाहते हैं. इस बीच हम उनसे मुकाबला करने को तैयार हैं. पूरा देश उनका मुकाबला करने को तैयार है. साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे. इसके बाद अशोक गहलोत ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

राजघाट पर सोनिया गांधी ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.

गौरतलब हो कि इन दिनों पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां विपक्ष इसे संविधान विरोधी मान रहे हैं. वहीं प्रदर्शन करने वाले लोग इसे बांटने वाला कानून मान कर इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.