नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच अब कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने भी दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस धरने की शुरुआत की है. इस धरना की आगाज वंदे मातरम से की. उसके बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया. इससे पहले राहुल और प्रियंका ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी तादाद में हिस्सा लेने की अपील की थी.
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी राजघाट पर मौजूद हैं. उनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.
Delhi: Congress interim President Sonia Gandhi reads the Preamble of the Constitution, at Raj Ghat where the party is staging protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/YZBQfG0DTc
— ANI (@ANI) December 23, 2019
अशोक गहलोत ने कहा कि नागरिकता कानून के कारण लोकतंत्र खतरे में है. पीएम मोदी इसे लेकर गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र का एजेंडा आरएसएस का एजेंडा है, वो देश को बांटना चाहते हैं. इस बीच हम उनसे मुकाबला करने को तैयार हैं. पूरा देश उनका मुकाबला करने को तैयार है. साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे. इसके बाद अशोक गहलोत ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.
राजघाट पर सोनिया गांधी ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. उनके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.
गौरतलब हो कि इन दिनों पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां विपक्ष इसे संविधान विरोधी मान रहे हैं. वहीं प्रदर्शन करने वाले लोग इसे बांटने वाला कानून मान कर इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.