Gujarat Exclusive > यूथ > 16 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम ने रचा इतिहास, पांच विकेट लेकर तोड़े सारे रिकॉर्ड

16 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम ने रचा इतिहास, पांच विकेट लेकर तोड़े सारे रिकॉर्ड

0
382

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बन गए हैं. नसीम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन सोमवार 23 दिसंबर को यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 263 रनों से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. दोनों टीमों के बीच खेला पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. पाकिस्तान ने 2010 के बाद पहली बार अपनी जमीन पर टेस्ट सीरीज खेली और 2006 के बाद अपनी जमीन पर उनकी ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है.

नसीम हालांकि टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज नहीं बन पाए. यह रिकॉर्ड उन्हीं के देश के पूर्व स्पिर नसीम उल गनी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 1958 में जॉर्जटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 साल और 303 दिन की उम्र में टेस्ट में पांच विकेट हासिल किया था.

नसीम ने इसी साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले टेस्ट में उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिल पाया था.