Gujarat Exclusive > गुजरात > पोरबंदर में दो पैन कार्ड रखने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पोरबंदर में दो पैन कार्ड रखने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
736

गुजरात के पोरबंदर में दो पैन कार्ड रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दो पैन कार्ड रखना एक गंभीर अपराध है जिसकी वजह से पुलिस ने आपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पोरबंदर में दो पैन कार्ड रखने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पोरबंदर के उद्योग नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान एक नियमित इन्कमटेक्स सर्वे किया गया था. सर्वे अभियान के दौरान एक निदेशक के पास उसके नाम पर दो पैन कार्ड इश्यू होने की जानकारी प्राप्त हुई थी. जो कानूनी रुप से अपराध की श्रेणी में आता है. जिसके बाद पुलिस ने निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

इस मामले को पुलिस ने गंभीर अपराध मानते हुए 16 दिसंबर उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सीनियर सिविल जज ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद आरोपी ने जिला अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, पोरबंदर जिला कोर्ट ने 20 दिसंबर को आरोपी की जमानत याचिका को मंजूर कर जमानत देने का आदेश सुनाया था.