Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड, दिल्ली का पारा गिरकर 1.7 पर पहुंचा

लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड, दिल्ली का पारा गिरकर 1.7 पर पहुंचा

0
535

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जहां एक तरफ लोगों पर सर्दी का सितम है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार तापमान में भारी गिरावट हो रही है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार की सुबह दिल्ली के लोधी रोड पर पारा गिरकर 1.7 डिग्री सेल्सियर पर आ पहुंचा. वहीं, सफदरजंग एन्क्लेव में 2.4, पालम में 3.1 और आया नगर में तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही, विजिबलिटी महज 150 मीटर तक रह गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है. इसके कारण ठंड ज्यादा बढ़ सकती है. साथ ही मौसम विभाग के जरिए बारिश का अनुमान भी लगाया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश हो सकती है.

दिसंबर के आखिरी महीने में इस साल औसत अधिकतम तापमान अब तक 19.85 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह दिसंबर 31 तक 19.15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है. अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका है.

शिमला से भी ज्यादा दिल्ली में सर्दी

इससे पहले, शुक्रवार को राजधानी की सुबह शिमला से भी ठंडी रही. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. इतना ही नहीं राजस्थान के कई जिलों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.