Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नागरिकता कानून विरोध हिंसा में शामिल AMU के 10 हजार छात्रों पर मामला दर्ज

नागरिकता कानून विरोध हिंसा में शामिल AMU के 10 हजार छात्रों पर मामला दर्ज

0
416

नागरिकता कानून के खिलाफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है ऐसे में अब 15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 हजार से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि यह छात्र सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल थे. इससे पहले डीजीपी ओपी सिंह साफ कर चुके हैं कि किसी बेगुनाह को नहीं पकड़ा जाएगा लेकिन दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा.

नागरिकता संशोधन के विरोध में पिछले दिनों यूपी के कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. जिसके बाद योगी सरकार ने ऐलान किया कि जो भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उसे चिन्हित करके उसकी संपत्ति से वसूला जाएगा. इसकी क्रम में ऐसे लोगों को पहचानने का काम शुरू हो गया जिन्होंने सरकार संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

 

यूपी में हिंसा के दौरान हुए नुकसान को लेकर अलग-अलग ज़िलों में कुल 498 लोगों को क्षतिपूर्ति के लिए चिन्हित किया गया. इसमें लखनऊ में 82, मेरठ में 148, संभल में 26, रामपुर में 79, फ़िरोज़ाबाद में 13, कानपुर नगर में 50, मुजफ्फरनगर में 73, मऊ में 8 और बुलंदशहर में 19 लोगों को चिन्हित किया गया है. अब इनसे संपत्ति के नुकसान की क्षतिपूर्ति ली जाएगी.