Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ मार्च, CAA को वापस लेने की मांग

अहमदाबाद में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ मार्च, CAA को वापस लेने की मांग

0
1768

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आज अपना 135वें स्थापना दिवस का जश्न मना रही है. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकाल रही है. जहां प्रियंका गांधी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में और असम में राहुल गांधी के अगुवाई में रैली निकाली जा रही है, वहीं गुजरात कांग्रेस की ओर से भी ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ मार्च का आयोजन किया गया.

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से उस्मानपुरा तक निकलने वाले इस मार्च की अगुवाई गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने की जिसमें गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, परेश धानानी, के साथ ही साथ बड़ी तादाद में नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम और एनआरसी को खत्म करने वाली मांग वाले बैनर और पोस्टर लेकर ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ मार्च में हिस्सा लिया.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में काफी स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. आज कांग्रेस कई राज्यों की राजधानियों में संविधान बचाओ, भारत बचाओ रैली का आयोजन कर रही है. पटना, चेन्नई और मुंबई और गुजरात में कांग्रेस से जुड़े लोग कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रास्ते पर उतरे .