Gujarat Exclusive > राजनीति > NRC-CAA के जरिये हिन्‍दू-मुसलमान के बीच खाई पैदा करके राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है

NRC-CAA के जरिये हिन्‍दू-मुसलमान के बीच खाई पैदा करके राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है

0
525

महाराष्ट्र में शिवसेना के मुखपत्र सामना मे बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये गये हे. एनआरसी और सीएए के जरिये भारत के हिन्दू और मुस्लिम कोम्युनिटी के लोको को टार्गेट कर के उनमे दूरी बनाने और राजकिय लाभ उठाने की वात सामना मे लीखी गइ है. उसके अलावा शिवसेना ने सोनिया गांधी की प्रशंसा भी की है. आप को बता दे के, महाराष्‍ट्र में शिवसेना, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की गठजोड़ वाली सरकार बनने के बाद से प्रदेश का राजनीतिक माहौल बदल गया है.

शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) NRC के जरिये BJP पर भी निशाना साधा है. ‘सामना’ में लिखा गया है कि नागरिकता संशोधन कानून के जरिये हिन्‍दू-मुसलमान के बीच खाई पैदा करके राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है.

तो दूसरी तरफ कांग्रेस का विरोध करने वाली शिवसेना अब उसी पार्टी की लगातार प्रशंसा कर रही है. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ की है. इसमें लिखा गया है कि सोनिया गांधी ने अलग दृष्टिकोण नहीं रखा होता तो महाराष्‍ट्र में सत्‍ता परिवर्तन नहीं होता.