Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध: PM मोदी के बाद अब अमित शाह भी मैदान में, रैली कर जागरुकता फैलाएंगे

CAA विरोध: PM मोदी के बाद अब अमित शाह भी मैदान में, रैली कर जागरुकता फैलाएंगे

0
330

पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक नया कैंपेन शुरू किया है. पिछले दिनों पीएम मोदी ‘India Supports CAA’कैंपेन को लांच कर लोगों से इस कानून का समर्थन करने की अपील की. ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सीएए के समर्थन में रैली और सभा को संबोधित करने वाले हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को जोधपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल होकर इस कानून के प्रति जागरूकता फैलाएंगे. इस दौरे को पार्टी के कूटनीतिक फैसले के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी सबसे ज्यादा जोधपुर में ही रहते हैं, जो सालों से यहां मुश्किल हालातों में रहते हुए बेसब्री से अपनी नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं.

ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला था इसलिए रणनिति बनाई गई है कि बीजेपी उनके घर में जाकर उनपर हमला बोले. इतना ही नहीं गहलोत कई बार पीएम मोदी और शाह पर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने का भी आरोप लगा चुके हैं.