भारत के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने एक फिल्म बनाने की कोशिश की थी और अब लगता है उनकी मेहनत रंग लाई है. एक्ट्रेस नीना गुप्ता स्टारर विकास खन्ना की फिल्म द लास्ट कलर ऑस्कर अवॉर्ड्स की फीचर फिल्म्स की लिस्ट में जगह बना चुकी है. ऑस्कर अवॉर्ड्स, फरवरी 2020 में होने वाले हैं.
विकास खन्ना ने अपने ट्विटर हैंडल लिखा, ‘2020 की सबसे अच्छी शुरुआत. मिरेकल.यूनिवर्स आपका शुक्रिया. हमारी हंबल फिल्म ‘द लास्ट कलर’ प्योर हार्ट है. ऑस्कर एकेडमी ने 2019 की 344 बेस्ट पिक्चर्स की घोषणा की.’ फिल्म ‘द लास्ट कलर’ की ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ने विकास खन्ना का ट्वीट रीट्वीट किया और लिखा, विश्वास नहीं हो रहा है मैं बहुत खुश हूं. इसके अलावा नीना गुप्ता और विकास खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए और भी पोस्ट शेयर की है.
BEST WAY TO START 2020. MIRACLE. MIRACLE. Thank you UNIVERSE. Our humble film THE LAST COLOR is pure HEART.
Oscars: Academy Announces 344 Films Eligible for 2019 Best Picture. https://t.co/p654zVd8IQ pic.twitter.com/3i4NzIkL44
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 1, 2020
Cant believe am soooo happy https://t.co/ApRiYTMcBn
— Neena Gupta (@Neenagupta001) January 1, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिस्ट का हिस्सा होने लायक बनने के लिए फिल्मों को लॉस एंजेलिस के कमर्शल मोशन पिक्चर थिएटर में 31 दिसंबर तक रिलीज होना होता है और कम से कम 7 दिनों तक चलना होता है. फिल्म ‘द लास्ट कलर’ को यूएसए के 30वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 जनवरी 2019 को रिलीज किया गया था.
इस फिल्म को भारत में अभी तक रिलीज होने का मौका नहीं मिला है, वहीं मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2019 में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म ‘द लास्ट कलर’ की कहानी वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवा औरतों की जिंदगी पर आधारित है.