दिल्ली के उद्योग नगर के पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग सुबह 4 बजे लगी. इसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. आग बुझाते वक्त ही फैक्ट्री में एक धमाका हुआ और बिल्डिंग ढह गई, जिसमें कुछ लोगों के साथ कई दमकलकर्मी भी फंस गए हैं. फिलहाल, एक दमकलकर्मी का रेस्क्यू कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार राहत व बचाव कार्य के दौरान फैक्टरी में एक ब्लास्ट हुआ जिसके चलते इमारत का एक हिस्सा धराशायी हो गया और इसमें मौजूद कई लोग फंस गए हैं, जिसमें तीन दमकलर्मी भी शामिल हैं.
Delhi: A fire broke out at a factory in Peeragarhi early morning today. During rescue operations a blast occurred, causing the collapse of the factory building in which several people, including fire brigade personnel are still trapped. Rescue operations underway. pic.twitter.com/q5uGdxkOUL
— ANI (@ANI) January 2, 2020
इस वक्त एनडीआरएफ की टीम और दमकलर्मी राहत व बचाव का कार्य कर रहे हैं. बता दें कि यह फैक्टरी ओकाया बैटरी की है. बताया जा रहा है कि मलबे में फंसे तीन दमकलकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है.
केजरीवाल ने जताया दुख
इस घटना के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं पूरी घटना पर बारीकी से नजर रखे हुए हूं. दमकलकर्मी अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं. जो लोग फंसे हैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं.
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में आग की ये तीसरी घटना है. इससे पहले अनाजमंडी में भी आग लगी थी, जिसमें 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.