Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान में बच्चों की मौत यूपी में शुरु पोस्टर वॉर, कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर

राजस्थान में बच्चों की मौत यूपी में शुरु पोस्टर वॉर, कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर

0
596

राजस्थान के कोटा के जेके लोन सरकारी अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। अब तक 107 मासूम दम तोड़ चुके हैं. मामले को लेकर जहां राजस्थान सरकार खुद का बचाव करते हुए नजर आ रही है वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. ऐसे में अब नया मामला सामने आया है जिसमें प्रियंका गांधी से सवाल पूछकर इस संवैदनशील मामले को लेकर धर्म की सियासत के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा के पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में प्रियंका गांधी से कोटा में बच्चों के मौत को लेकर सवाल पूछा गया है. इन पोस्टर को हिंदूवादी संगठन के नेता अरुण पाठक द्वारा लगाया गया है. पोस्टर में प्रियंका गांधी के पोस्टर लगाकर उनसे सवाल पूछा गया है कि ‘कोटा से दूरी आखिर क्या है मजबूरी, बनारस की जनता पूछे सवाल बच्चों की जान पर चुप क्यों हैं प्रियंका.’

जैसे ही मामला कांग्रेस के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. दूसरी तरफ पोस्टर लगाने वाले नेता अरुण पाठक का कहना है कि प्रियंका दोहरी मानसिकता दिखा रही हैं. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी को जामिया के प्रदर्शनकारियों से मिलने का समय है लेकिन कोटा में 107 बच्चों की मौत के बाद भी पीड़ित परिवार का दर्द बांटने का उनके पास समय नहीं है. वह उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठा रहीं हैं लेकिन राजस्थान में सरकार की लापरवाही के कारण 107 बच्चों की मौत हो गई, इस मामले में अभी तक वह कुछ नहीं बोलीं हैं. क्या उन्हें उन पीड़ित परिवारों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है.