Gujarat Exclusive > राजनीति > अब्दुल सत्तार के इस्तीफे के बहाने फडणवीस ने बोला हमला, उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत

अब्दुल सत्तार के इस्तीफे के बहाने फडणवीस ने बोला हमला, उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत

0
449

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को बनने के काफी दिनों के बाद भी मंत्रियों के मंत्रालय का बंटवारा नहीं हो पा रहा था, वहीं अब मंत्रालय के बंटवारे से नाराज होकर शिवसेना कोटे से मंत्री बने अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर अब्दुल सत्तार ने इस्तीफा दिया है. हालांकि शिवसेना और उनके परिवार ने इस्तीफे की बात से इनकार किया है.

वहीं इस इस्तीफे के बाद से बीजेपी ने महाराष्ट्र विकास अगाड़ी पर निशाना साधा है और कहा है कि सत्तार का इस्तीफा उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत है. आपको बता दें कि अब्दुल सत्तार ने 30 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ ली थी.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सत्तार का इस्तीफा उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी को मलाईदार मंत्रालय चाहिए और यह विश्वासघात की सरकार है.