Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, उत्तर प्रदेश के कई जिला में हाई अलर्ट

नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, उत्तर प्रदेश के कई जिला में हाई अलर्ट

0
254

जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर सेना की चौकसी से घुसपैठ के प्रयास में असफल आतंकी संगठन अब नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. लश्कर के आतंकियों के नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश की खुफिया जानकारी के बाद नेपाल से लगती सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. और उत्तर प्रदेश के कई जिला में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूचना के अनुसार लश्कर- ए- तैयबा के दो आतंकवादी राज्य में प्रवेश करने की फिराक में हैं. बस्ती रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि बस्ती-गोरखपुर रेंज में नेपाल से दो आतंकी प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसी खुफिया सूचना मिली है.

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर सहित अन्य जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों संदिग्ध आतंकियों ख्वाजा मोइनुद्दीन और अब्दुल समद की तस्वीरें भी जारी की गई हैं. इसी के साथ स्थानीय खुफिया एजेंसियां दोनों को ट्रैक कर रही हैं. पुलिस प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है.