दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दल एक तरफ सियासी बिसात बिछाने में जुटे हैं तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कान्फ्रेंस कर दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगी जिसके बाद से दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगा.
सूत्रों से मिलने वाली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग दिल्ली के लिए सीधे एक चरण में चुनाव करा सकता है. और फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली में चुनाव हो सकते हैं जबकि दूसरे हफ्ते में चुनाव परिणाम घोषित किया जा सकता.
Election Commission of India to announce schedule of Delhi Elections at 3.30 pm today pic.twitter.com/AHoHBOdbBf
— ANI (@ANI) January 6, 2020
गौरतलब हो कि 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को रिकॉर्ड जीत मिली थी, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर जीत प्राप्त की थी और 3 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी, कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पायी थी.