Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिंदू रक्षा दल ने ली JNU हमले की जिम्मेदारी, आगे भी ऐसा करने की दी धमकी

हिंदू रक्षा दल ने ली JNU हमले की जिम्मेदारी, आगे भी ऐसा करने की दी धमकी

0
389

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सीटी में 5 जनवरी को छात्रों पर हुए हमले की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है. हिंदू रक्षा दल नाम के एक संगठन ने दावा किया है कि जेएनयू में उसी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा करवाई थी. हिंदू रक्षा दल के अध्‍यक्ष पिंकी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा है कि जो भी देश विरोधी गतिविधि करेगा, उसके साथ यही अंजाम होगा. बताया जा रहा है कि पिंकी चौधरी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए इस घटना की जिम्मेदारी ली है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जेएनयू परिसर में दंगा करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी के अनुसार छात्र बढ़े हुए छात्रावास शुल्क के विरोध में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. शिकायत में कहा गया,‘रविवार को दोपहर तीन बज कर 45 मिनट पर पुलिस निरीक्षक की अगुवाई वाली एक टीम को सूचना मिली कि पेरियार हॉस्टल में कुछ छात्र इकट्ठा हो गए हैं और उनके बीच झगड़ा हो रहा है. वे छात्रावास की इमारत में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं.’

पहले भी हमले कर चुका है हिंदू रक्षा दल

बता दें कि पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित ऑफिस पर 2014 में पथराव किया था. इस संगठन के एक नेता, भूपेंद्र तोमर को इस हमले की वजह से जेल भी जाना पड़ा था.