Gujarat Exclusive > राजनीति > JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में दिखा आजाद कश्मीर का पोस्टर, फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

JNU हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में दिखा आजाद कश्मीर का पोस्टर, फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

0
356

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में होने वाले हिंसा के विरोध में रविवार रात से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आंदोलन कर रहे छात्रों को पुलिस ने मंगलवार की सुबह जबरन हटाया है. इन छात्रों को जबरदस्ती उठा उठाकर पुलिस की गाड़ी में डाला गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने आज़ाद मैदान शिफ्ट कर दिया है. पुलिस की दलील है कि गेटवे ऑफ इंडिया में प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक की समस्या आ रही थी. लेकिन इस आंदोलन में सबसे ज्यादा चर्चा एक पोस्टर को लेकर हो रहा है जिसमें आजाद कश्मीर लिखा था. इस पोस्टर के बाद महाराष्ट्र में सियासी हंगामा शुरु हो गया है.

इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की सरकार पर सवाल उठाया है. इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर न्यूज एजेंसी एएनआई का वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया है.

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए लिखा, ”विरोध वास्तव में क्या है? ‘फ्री कश्मीर’ के नारे क्यों? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? मुख्यमंत्री कार्यालय से सिर्फ 2 किमी दूर पर आज़ादी गैंग द्वारा ‘फ्री कश्मीर’ के नारे? उद्धव जी क्या आप इस ‘फ्री कश्मीर विरोधी भारत अभियान’ को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त करेंगे?”

गौरतलब हो कि दिल्ली में होने वाली हिंसा के खिलाफ मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर कई छात्र संगठन से की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें कई फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया था जिसके बाद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती उठाकर आजाद मैदान में शिफ्ट कर दिया है.