गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने के मेट्रो कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. 2007 में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ दायर शिकायत को लेकर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने आपराधिक शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया था. अब इस मामले को लेकर जाडेजा ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पंकज शाह ने प्रदीप सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवाई थी. प्रदीप सिंह पर आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान पत्रिका छपवाया था. असारवा विधायक के नाम पर, “हमारा गुजरात, हमारा असारवा” नामक स्लोगन दिया गया था इस पत्रिका में प्रदीप सिंह जाडेजा और नरेंद्र मोदी की तस्वीर को प्रिंट करवाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर चुनाव आयोग कार्यालय को गुजरात हाईकोर्ट में आवेदन करने का आदेश दिया था.