गुजरात के अहमदाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं के दौरान होने वाले हिंसक झड़प के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अहमदाबाद के पालडी पुलिस स्टेशन से इंस्पेक्टर बी एस रबारी खुद फरयादी बनकर इन लोगों पर रायोटिंग का मुकदमा दर्ज करवाया है. यह मुकदमा कल हुए विवाद के मामले में दर्ज किया गया है. कल यानी मंगलवार को एबीवीपी दफ्तर के बाहर दोनों छात्र संगठन के कार्यकर्ता भिड़ गए थे, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे.
ABVP-NSUI के सदस्यों के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में झड़प हुई थी जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए थे. यह घटना तब हुई, जब दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार की शाम छात्र-छात्राओं और कई प्राध्यापकों को नकाबपोश गुंडों से पिटवाए जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यालय को घेर लिया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया.
ABVP-NSUI के कार्यकर्ताओं के हिंसक झड़प में जहां ABVP से जुड़े लोगों ने NSUI पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. वहीं NSUI से जुड़े लोगों ने ABVP के कार्यकर्ताओं पर लाठी और डंडा लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया था. मामला शुरु होने के बाद गुजरात की सियासत गर्म हो गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.