गुजरात के वापी में दिनदहाड़े गोल्ड लोन की आफिस में 10 करोड़ रुपये की लूट हुई है. वापी के चणोद इलाके में मौजूद इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड कंपनी के गोल्ड लोन ब्रांच में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने सोने और चांदी के साथ नकद रुपया पर भी हाथ साफ किया. लूट की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार 8 करोड़ रुपये का सोना और 2 करोड़ रुपये नकद की लूट की गई है. गोल्ड लोन ऑफिस में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाया और उसके बाद लूट की. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने में 6 नकाबपोश बदमाश शामिल थे.
इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड कंपनी की ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह वारदात जिस इलाके में हुई है, वह काफी भीड़भाड़ वाला है. सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के जिलों में नाकेबंदी कर लुटेरों के तलाश के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है.