अमरेली के लाठ तहसील में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में पुलिस के हाथों के एक चौकाने वाला ऑडियो क्लिप लगा है. इस क्लिप की जांच के बाद ढोलकिया फाउंडेशन के अध्यक्ष और सूरत के उद्योगपति सवजी भाई ढोलकिया को समंस भेजकर थाने में हाजिर होने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी को यह घटना हुई, जिसका खुलासा 4 जनवरी को हुआ.
मामले की जांच करने के बाद पुलिस के हाथों कुछ व्यक्तियों की वायरल आडियो क्लिप लगी जिससे यह पता चला कि इस मामले में इस फाउंडेशन की मिलीभगत है. इस आधार पर लाठी पुलिस ने सूरत के उद्योगपति सवजी भाई ढोलकिया को समंस भेजकर 13 जनवरी थाने में हाजिर होने का आदेश दिया है.
गौरतलब हो कि दो जनवरी की रात अमरेली के लाठी तहसली में मौजूद गांधीजी की प्रतिमा को ट्रेक्टर के माध्यम से खंडित कर दिया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानिक लोगों में गुस्से का माहौल देखने को मिला था. और लोग मांग कर रहे थे कि ऐसा काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद ढोलकिया फाउंडेशन के लोगों की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुई. जिससे शंका की सूई सवजी भाई ढोलकिया की तरफ घूमी. इसी आधार पर पुलिस उन्हें समंस भेज 13 जनवरी को थाने में हाजिर होने का आदेश दिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले से संबंधित किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.