Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सरकार सिर्फ आदेश दे, POK को बना देंगे भारत का हिस्सा: आर्मी चीफ नरवणे

सरकार सिर्फ आदेश दे, POK को बना देंगे भारत का हिस्सा: आर्मी चीफ नरवणे

0
560

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आदेश दे तो वह पीओके को भारत का हिस्सा बना देंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का बनना सबसे बड़ा कदम है. इससे ने सिर्फ भविष्य के ऑपरेशन में आसानी होगी बल्कि सेनाओं के बीच भी तालमेल बेहतर होगा. आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार के प्रेसवार्ता में कहा कि जवान हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. भविष्य में उनकी ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

आर्मी चीफ ने कहा कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहे तो पीओके भारत का हिस्सा हो सकता है. इस समस्या का स्थाई समाधान यही है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा हो. अगर संसद चाहे तो पूरा पीओके भारत का हिस्सा हो सकता है. हमें इसके लिए जब भी आदेश मिलेगा, हम जरूरी एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक आर्मी का सवाल है हम कम समय में ही अपने ऑपरेशन को अंजाम दे देंगे.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में हालात अच्छे हैं. लोगों का भी पूरा समर्थन हमें मिला. हमें स्थानीय प्रशासन और वहां की पुलिस का समर्थन भी रहा. कई बार ड्यूटी के वक्त तुरंत फैसले लेने होते हैं तब कमांडर को कॉल लेनी होती है, उसका सम्मान होना चाहिए.