Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध: आदित्य ठाकरे ने केन्द्र पर बोला हमला, स्कूलों का राजनीतिकरण नहीं होगा बर्दाश्त

CAA विरोध: आदित्य ठाकरे ने केन्द्र पर बोला हमला, स्कूलों का राजनीतिकरण नहीं होगा बर्दाश्त

0
459

‘मैं भारत का नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नागरिकता संशोधन कानून के लिए बधाई देता हूं, मैं और मेरा परिवार इस कानून का समर्थन करता है. कुछ ऐसे पोस्टकार्ड इन दिनों गुजरात के स्कूलों में बच्चों से लिखवाये जा रहे हैं. लेकिन बीजेपी के इस तथाकथित अभियान पर महाराष्ट्र के नए पर्यावरण, पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे ने हमला बोला है और इसे हास्यास्पद करार दिया.

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया कि- ‘स्कूलों में एक कानून को लेकर अभियान हास्यास्पद है. इस तरह के राजनीतिक प्रचार की आवश्यकता नहीं है, अगर कोई गलत इरादे नहीं है? स्कूलों का राजनीतिकरण बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए अगर राजनेता स्कूलों में बोलना चाहते हैं, तो लैंगिक समानता, हेलमेट, स्वच्छता पर बोलें!’

बता दें कि भाजपा सीएए के प्रावधानों के बारे में संदेह को दूर करने के लिए सभी रास्ते अपना रही है और एक डोर-टू-डोर अभियान के साथ ही साथ और कई अभियान शुरु कर इस कानून को लेकर लोगों में जागरुकता लाने की कोशिश कर रही है.