सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री जरीन खान अब टीवी शो को होस्ट करने जा रही हैं. जरीन अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. जिसकी वजह से अब छोटे पर्दे की तरफ रुख किया है. जरीन एक टीवी शो होस्ट करती नजर आएंगी. मिल रही जानकारी के अनुसार शो एएक्सएन पर प्रसारित किया जाएगा जिसमें जरीन पूरे भारत की सैर करेंगी. इस दौरान वे उन लोकेशन्स पर जाएंगी जहां बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की शूटिंग की गई है.
जरीन, 3 ईडियट्स, जब वी मेट, बैंग बैंग और धड़क जैसी फिल्मों के शूटिंग सेट्स पर जाएंगी और उन फिल्मों के निर्देशकों के साथ बात भी करेंगी. पहले एपिसोड में जरीन लद्दाक के पैंगॉन्ग स्थित ड्रक स्कूल में रीविजिट करेंगी जहां आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘3 ईडियट्स’ की शूटिंग हुई थी. यहां पर वह फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म के बारे में बातचीत करेंगी.
जरीन खान ने कहा, ‘जब भी कोई मुझसे पूछता है कि आपका सपना क्या है, मुझे इसका जवाब देते हुए ये सोचने की जरूरत कभी नहीं पड़ती है कि इस खूबसूरत जहां के हर एक कोने को देखना. जो लोग मेरे बारे में ज्यादा नहीं जानते उन्हें मैं बता देना चाहती हूं कि मैं ट्रेवलर हूं और काफी सफर करना पसंद करती हूं. आप यदि मेरा सोशल मीडिया देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें अधिकतर पोस्ट्स ट्रेवल से ही जुड़े हुए होंगे. ट्रेवलिंग हमेशा से मेरा पैशन रहा है. साथ ही बॉलीवुड में काम करने के दौरान भी काफी ट्रेवल करना होता है जिसमें मजा आता है.
चाय को लेकर कई अवधारणा है, कोई चाय पीने को अच्छा बताता है तो कोई इसके शरीर के लिए नुकसानदेह. जिसके वजह से जो ज्यादा चाय पीते हैं उन्हें लोगों की बात सुननी पड़ती है. लेकिन चाय के शौकीनों के लिए एक गुड न्यूज है. अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई स्टडी की है जिसमें सामने आया है कि चाय पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं बल्कि लाभदायक है.