Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > ईरान-अमेरिका तनाव के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का बयान, तेल कीमतों पर सरकार की नजर

ईरान-अमेरिका तनाव के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का बयान, तेल कीमतों पर सरकार की नजर

0
468

ईरान-अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच उम्मीद जताई जा रही थी कि अगर इन दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो इसका खामियाजा सिर्फ इन्हीं देशों को नहीं उठाना पड़ेगा बल्कि कई देशों को इस युद्ध से नुकशान पहुंचेगा. ऐसे में केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ईरान- अमेरिका के बीच चल रहे संकट से परेशान होने की जरूरत नहीं. सरकार तेल कीमतों पर अपनी नजर बनाए हुए है और अगर जरूरत पड़ती है तो दुनिया के और देशों से कच्चा तेल खरीदा जाएगा.

सीआईआई द्वारा आयोजित एक समारोह हिस्सा लेने के दौरान प्रधान ने कहा कि खाड़ी देशों में फिलहाल स्थिति काफी नाजुक है. सरकार ने भी अपनी तरफ से यथा स्थिति बनाई हुई है. प्रधान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अब यह कम हो रही है. सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि कीमतें ज्यादा न बढ़े.

ईरान संकट को देखते हुए कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के देखने को मिल रहा है. लेकिन केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस बयान के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी.