Gujarat Exclusive > गुजरात > PM मोदी के एक और भरोसेमंद IPS को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, CBI में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दिल्ली

PM मोदी के एक और भरोसेमंद IPS को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, CBI में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दिल्ली

0
556

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक और अपने भरोसेमंद IPS अधिकारी को CBI में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली ले जाने वाले हैं. गुजरात के खुफिया विभाग के प्रमुख अतिरिक्त डीजी मनोज शशिधर को जल्द ही सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर जाने का आदेश दिया जाएगा, ऐसी जानकारी गुजरात के विश्वसनीय आईपीएस अधिकारियों के सूत्रों के हवाले से मिल रही है.

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात के कई IPS अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में ले जाया गया है. प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अपने दो विश्वसनीय राकेश अस्थाना और एके शर्मा को भी दिल्ली बुलाया था. लेकिन 2018 में तत्कालीन सीबीआई निदेशक और सीबीआई अधिकारियों के बीच चलने वाली आंतरिक गतिरोध की वजह से गुजरात के आईपीएस राकेश अस्थाना और एके शर्मा एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया था. परिणामस्वरूप इन दोनों अधिकारियों को CBI से हटा दिया गया. ऐसे में अब एक बार फिर से गुजरात कैडर के 1994 बैच के अधिकारी और राज्य खुफिया विभाग के अतिरक्त डीजी मनोज शशिधर को सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में दिल्ली ले जाने की चर्चा जोर पकड़ लिया है. 1994 बैच के अतिरिक्त डीजी मनोज शशिधर को कुछ समय पहले ही राज्य के खुफिया विभाग का प्रमुख बनाया गया था. इसके उपरांत उन्हें वडोदरा जीबी के मुख्य विजिलंस अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

अतिरिक्त डीजी मनोज शशिधर की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के भरोसेमंद अधिकारियों में होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस दौरान मनोज शशिधर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसपी और संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा राजकोट रेंज DIG वडोदरा के पुलिस आयुक्त, गोधरा रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्य करने के बाद राज्य खुफिया विभाग के प्रमुख का पदभार दिया गया है.

IPS अधिकारियों के बीच चल रही चर्चा के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक मनोज शशिधर को CBI में संयुक्त निदेशक के रूप में दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर ले जाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. जल्द ही औपचारिक आदेश भी आने की संभावना है.