Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, CAA के बाद बढ़ती मंहगाई पर किया घेराव

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, CAA के बाद बढ़ती मंहगाई पर किया घेराव

0
367

नागरिकता संशोधन कानून और मंहगाई को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं खाद्य उत्पादों और ईंधन की कीमतों में आए उछाल के कारण दिसंबर में खुदरा महंगाई दर पांच सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. जिसे लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर गरीबों की जेब काटकर उनके पेट पर लात मारने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर लिखा, ‘सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं. जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है’

 

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यदि बेरोजगारी बढ़ती है और आय घटती है तो युवाओं और विद्यार्थियों में गुस्से की भावना उत्पन्न होने का खतरा है. गौरतलब हो कि कांग्रेस पिछले काफी वक्त से सीएए को लेकर केन्द्र पर हमला बोल रही है लेकिन अब  मंहगाई ने कांग्रेस को घेराव करने का एक और मौके दे दिया है.