Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जानलेवा साबित हो रही है जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी, हिमस्खलन में 3 जवान शहीद

जानलेवा साबित हो रही है जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी, हिमस्खलन में 3 जवान शहीद

0
304

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जारी बर्फबारी अब जानलेवा साबित होने लगी है. यहां हिमस्खलन के कारण 3 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि दो जवान लापता बताये जा रहा है. वहीं हिमस्खलन की वजह से 5 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में हुई भारी बर्फबारी के कारण, उत्तरी कश्मीर में कई जगह हिमस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं.

हिमस्खलन में 3 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है जबकि एक अभी भी लापता बताया जा रहा है. हिमस्खलन में फंसे कई जवानों को बचाया भी गया है. इसके अलावा मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग के गग्गेनेर क्षेत्र के पास कुलान गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हिमस्खलन के बाद सेना ने इस इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है. पूरा इलाका श्रीनगर से सड़क मार्ग से कट चुका है. यही कारण है कि बचाव दल को यहां पैदल ही पहुंचना पड़ा है.

उत्तरी कश्मीर में हिमस्खन और भारी बर्फबारी ने पिछले 48 घंटों में जमकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के मचैल सेक्टर में रिंगबाला इलाके में बर्फीला तूफान आया. 45 राष्ट्रीय रायफल के पांच जवान इस तूफान की चपेट में आ गए. जानकारी मिलते ही सेना ने बचाव कार्य शुरू किया.