Gujarat Exclusive > देश-विदेश > NIA करेगी DSP देवेंद्र सिंह मामले की जांच, दिल्ली लाने की तैयारी

NIA करेगी DSP देवेंद्र सिंह मामले की जांच, दिल्ली लाने की तैयारी

0
447

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी देविंदर सिंह से पूछताछ हो रही है. वहीं दूसरी तरफ उनकी गिरफ्तारी को लेकर राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में एक नई जानकारी सामने आ रही है कि गृह मंत्रालय ने NIA को इस मामले की जांच सौंप दी है. दिल्ली से NIA की टीम कश्मीर पहुंच गई है. टीम में 6 सदस्य हैं. उन्हें दिल्ली लाने की तैयारी है. एनआईए देवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी देवेंद्र सिंह से आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी पहले ही पूछताछ कर चुके हैं.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नावेद बाबू और अल्ताफ बाबू 2 दिनों तक श्रीनगर के बादामी बाग के बगल में मौजूद देवेंद्र सिंह के घर में रुके थे. देवेंद्र सिंह का अफजल गुरु से कनेक्शन भी सामने आया था. बताया जा रहा है कि हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को पंजाब और दिल्ली भेजने की तैयारी थी. शक है कि डीएसपी ने इसके लिए भारी रकम भी ली थी.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन इस मामले में नहीं जारी किया है. कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर पहुंचने में टीम को दिक्कत आ रही है. आरोपी काजीगुंड में हैं जो जम्मू और श्रीनगर के मध्य में पड़ता है. ऐसे में लैंड स्लाइडिंग होने की भी आशंका जताई जा रही है.