Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आर्मी डे पर PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत की सेना मां भारती की आन, बान और शान

आर्मी डे पर PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारत की सेना मां भारती की आन, बान और शान

0
510

आज देश अपना 72वां सेना आर्मी डे मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम को सलाम किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेना मां भारती की आन, बान और शान है. बता दें कि इस सेना दिवस पर पहली बार एक महिला अधिकारी कैप्टन तानिया शेरगिल पुरुषों की सभी टुकड़ियों का नेतृत्व किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है. सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं.

इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर देशवासियों समेत सेना के जवानों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘सेना दिवस के अवसर पर सेना के अधिकारियों, सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के शौर्य, राष्ट्र निष्ठा और अनुशासित कर्तव्य परायणता का कृतज्ञ अभिनन्दन करता हूं। सैनिकों के परिजनों के त्याग और धैर्य को प्रणाम करता हूं।’

किसके सम्मान में सेना दिवस

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में हर साल सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे जिन्होंने 15 जनवरी 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. करियप्पा ने 1947 में पश्चिमी सीमा पर भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. वह 14 जनवरी 1986 को फील्ड मार्शल का खिताब प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति थे.