पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐलान किया है कि उनका राज्य 17 जनवरी को नयी दिल्ली में केन्द्र सरकार द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा. उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनौती दी कि वह केन्द्र सरकार के इशारों पर नहीं चलने के लिए राज्य सरकार को बर्खास्त कर दें.
एनपीआर, संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का लगातार मुखर विरोध कर रही बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही राज्य में एनपीआर को अपडेट करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 17 जनवरी को एनपीआर पर बैठक बुलाई है. मैं नहीं जाऊंगी और न ही मेरी सरकार का कोई प्रतिनिधि उस बैठक में शामिल होगा.
West Bengal CM Mamata Banerjee: On January 17, central government has convened a meeting on National Population Register (NPR) in Delhi. I won’t be going. (15.1) pic.twitter.com/tMJtGtrszw
— ANI (@ANI) January 16, 2020
उन्होंने कहा कि अगर मैं बैठक में शामिल नहीं हुई तो यहां कोलकाता में एक व्यक्ति (राज्यपाल धनखड़) जो केन्द्र सरकार का प्रतिनिधि है, वह कह सकते हैं कि वह मेरी सरकार को बर्खास्त कर रहे हैं. वह ऐसा कर सकते हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है. लेकिन मैं सीएए-एनपीआर-एनआरसी को अनुमति नहीं दूंगी.