Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल का केंद्र सरकार पर निशाना, पूछा- आतंकी के खामोशी से किसको होगा फायदा?

राहुल का केंद्र सरकार पर निशाना, पूछा- आतंकी के खामोशी से किसको होगा फायदा?

0
293

हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर अधीर रंजन के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब मैदान में आते हुए नजर आ रहे हैं. देविंदर के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, देविंदर सिंह को चुप करने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि मामले को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हवाले कर दें. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, NIA की अगुवाई भी एक और मोदी ही कर रहे हैं. वाईके मोदी जिसने गुजरात दंगे और हरेन पांड्या की मौत के मामले की जांच की थी. वाईके की अगुवाई में यह केस उसी तरह है मानो पूरी तरह से दब गया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल उठाया है कि आतंकी देवेंद्र को आखिरकार कौन चुप कराना चाहता है.

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, कौन आतंकी दविंदर को खामोश करना चाहता है और क्यों चाहता है? राहुल गांधी ने गुरुवार को सवाल किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल खामोश क्यों हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि दविंदर के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि यह मामला देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. भारत पर हमला करने वाले आतंकियों की मदद करना देशद्रोह है. इसके लिए बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए.