Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निर्भया केसः मामले में आया नया मोड़, 1फरवरी को होगी दोषियों को फांसी, कोर्ट ने जारी की नया डेथ वारंट

निर्भया केसः मामले में आया नया मोड़, 1फरवरी को होगी दोषियों को फांसी, कोर्ट ने जारी की नया डेथ वारंट

0
466

निर्भया गैंग रेप मामले के दोषियों को अब एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. शुक्रवार को ही दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी थी. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में नया डेथ वारंट जारी किया. कानून दोषी की दया याचिका खारिज होने के बाद उसे 14 दिन का समय दिया जाता है.

निर्भया मामले में एक और मोड़ आया है. निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड के दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी. हाईकोर्ट ने उसकी नाबालिग होने की याचिका खारिज कर दी थी. बता दें कि निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्याकांड के चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा था. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को नामंजूर करने की सिफारिश भी की थी.

वहीं नया डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि जब तक आरोपियों का फांसी की सजा नहीं दी जाती मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा.